Sarath: थाना क्षेत्र के ढोडोढूमर गांव निवासी 29 वर्षीय चुनी देवी ने कुएं में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका के पति उमेश यादव और पत्नी चुनी देवी के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी, जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Highlights
Sarath: महिला ने कुएं में कूदकर दी जान
मृतका को कुएं में छलांग लगाते वक्त बच्चों ने देख कर हो-हल्ला मचाया। हो-हल्ला सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुएं में जाल व रस्सी डाल कर महिला को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना सारठ थाना पुलिस को दी।
Sarath: घटना की सूचना पुलिस को दी गई
सूचना मिलते ही सारठ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की तहकीकात करने में जुट गई है। वहीं मृतका के पति घर से फरार है। मृतका का मायके जामा थाना के जरपुर गांव में है। पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना मृतका के माता-पिता को दे दी गई है। खबर भेजे जाने तक मृतका के माता-पिता या अन्य परिजन नहीं पहुंचे हैं।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट