Sunday, August 17, 2025

Related Posts

Sarkari Job: झारखंड में इतने पदों पर एएनएम की निकली बहाली, इस डेट तक करें आवेदन

Sarkari Job: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए 3181 हैं। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 10 सितंबर 2025 है। उम्मीदवार जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Job: योग्यता और मापदंड

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा 18 माह का एएनएम प्रशिक्षण भारतीय/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरा किया हो।
  • पंजीकरण: उम्मीदवार का झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Sarkari Job: आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित/BC-I/BC-II/EWS: 100 रुपये
  • एससी/एसटी: 50 रुपये
  • पीडब्ल्यूडी वर्ग: निशुल्क
  • झारखंड के बाहर के उम्मीदवार: 100 रुपये

Sarkari Job: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन पत्र पूरा करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट ले लें और सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन ओएमआर आधार परीक्षा (OMR) या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से होगा।

Sarkari Job: परीक्षा पैटर्न

  • कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe