सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया दो चेहरेवाला

जमशेदपुरः सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को दो चेहरे वाला बताया है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता का धनबाद में चेहरा कुछ है. वहीं जमशेदपुर में कुछ और चेहरा है. सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भ्रष्ट आचरण से है. उन्होंने तथ्य छिपाकर केन्द्र सरकार की दवा निर्माता कंपनियों से उंची कीमत पर दवा खरीद का षड्यंत्र किया है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा दवा खरीद में की गई अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच उच्च स्तरीय समिति गठित कर करनी चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने वित्तीय नियमावली की कंडिका-235 के प्रावधान को शिथिल कर कंडिका- 245 के अनुसार मनोनयन के आधार पर दवा खरीद करने का संकल्प पारित करने के लिए मंत्रिपरिषद को गुमराह किया है. मंत्रिपरिषद को इस बारे में अंधकार में रखा है कि इन दवाओं की खरीद के लिए विभाग ने निविदा किया है. निविदा निष्पादन हो गया है. निविदा के आधार पर न्यूनतम दर पर दवा आपूर्ति के लिए विभाग ने निविदा किया है. निविदा निष्पादन हो गया है.

निविदा के आधार पर न्यूनतम दर पर दवा आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ताओं का चयन हो चुका है और केंद्र सरकार की जिन कंपनियों से मनोनयन के आधार पर दवा खरीदने का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष रखा है. उन कंपनियों की दवाओं की क़ीमत निविदा से चयनित आपूर्तिकर्ताओं की दर से तीन से चार गुना अधिक है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानबूझकर किया है.

विभागीय संकल्प संख्या- 6/पी. (विविध)-36/2017/102(6)/स्वा., राँची, दिनांक 09.02.2021 से स्पष्ट है कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संकल्प संख्या-6/पी. (विविध)-36/2017/1252/स्वा., राँची, दिनांक 11.08.2017 के अनुसार दवाओं की ख़रीद में निर्देशों का उल्लंघन कर जो भ्रष्टाचार हुआ है उस पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने पर्दा डालने का षड्यंत्र किया है. ऐसी स्थिति में इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जानी चाहिए.

रिपोर्टः लाला जबीन

 

Share with family and friends: