chaibasa: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रोत्साहन राशि घोटाला मामले में विधायक सरयू राय के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. बता दें कि निर्दलीय विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ कोरोना के समय प्रोत्साहन राशि में अनियमितता का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायत सरयू के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी आरोपों को बताया निराधार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि सक्षम पदाधिकारियों की अनुशंसा और विभाग के विभिन्न संकल्पों के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया है. इसके बाद सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना में ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 409/379/411/120B &420 के तहत मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर भी गोपनीय फाइल को छल से प्राप्त करने का आरोप है.
अब बन्ना गुप्ता के द्वारा एमपी-एमएलए कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद विधायक सरयू राय की मुसीबत बढ़ सकती है.हाल के दिनों में प्रोत्साहन राशि घोटाला काफी विवादों में रहा है. इस मामले को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच कई बार जुबानी जंग हो चुकी है.