Jamshedpur ED Raid पर सरयू राय का बड़ा आरोप-आयुष्मान योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला…

Jamshedpur ED Raid : जमशेदपुर में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के यहां ईडी का छापा पड़ने के बाद राजनीति गर्म हो गई है। ईडी छापेमारी को लेकर विधायक सरयू राय ने बड़ा आरोप लगाया है। विधायक ने आयुष्मान योजना में हुए बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इस योजना के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bokaro डीसी की बड़ी कार्रवाई, बोकारो स्टील लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार… 

Jamshedpur ED Raid : 40 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा का आरोप

आगे उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 40 करोड़ रुपये का एक फर्जी बिल अब तक जांच एजेंसियों के सामने पड़ा हुआ है। इसके अलावा, पूरे झारखंड राज्य में 200 से अधिक अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : इंतजार खत्म, हो गया जेएसएससी के नए अध्यक्ष का ऐलान, 3 IAS अफसरों का… 

सरयू राय ने इस घोटाले को लेकर यह भी दावा किया कि बिना मंत्रियों के हाथ के इस तरह के बड़े पैमाने पर घोटाले का होना संभव नहीं था। राय के मुताबिक इस मामले में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आज Bokaro Band बंद का ऐलान, भारी संख्या में लोग सड़क पर… 

Jamshedpur ED Raid : आगे और भी कई बड़े नाम सामने आने की आशंका-सरयू राय

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सचिव के घर पर हुई हालिया ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की छापेमारी ने इस घोटाले को और तूल दिया है। राय का कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और जल्द ही कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के आवास पर ईडी की दबिश… 

इस मामले ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और आयुष्मान योजना की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। यह भी माना जा रहा है कि इस घोटाले में कई उच्च पदस्थ अधिकारियों और राजनेताओं के शामिल होने की संभावना है। सरयू राय का बयान राज्य में राजनीति और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img