रांचीः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के लीगल नोटिस मामले पर सरयू राय का बड़ा बयान आया है। सरयू राय ने साफ लफ्जों में कहा क है कि ढुल्लू महतो ने मुझे कानूनी नोटिस भेजकर मुझे धमकी दिया है कि आपके ऊपर मैं कोर्ट में मुकदमा करुंगा। उनकी यह लीगल नोटिस घटिया दर्जे की है रद्दी की टोकरी में फेंकने जाने लायक है।
ये भी पढ़ें-ढुल्लू महतो ने सरयू राय को भेजा लिगल नोटिस, अब आगे क्या…….
मैने इसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है। आगे उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे विरुद्ध नोटिस देने के बदले में सीधे न्यायालय चले जाएं जहां मैं उनका जवाब दूंगा।
अपने अपराधों को छुपाने के लिए नोटिस दिया है
मुझे लगता है कि ये उनकी चुनावी चाल है। अपने अपराधों को छुपाने के लिए उसने लीगल नोटिस दिया है। उनका अगर यही शौक है तो मैं धनबाद संसदीय क्षेत्र के हर चौक-चौराहे पर इन आरोपों को छपवाकर बंटवा दूंगा और इनके पोस्टर बनवाकर चिपकवा दूंगा, वे उसका जवाब देगें और जिन्होंने उनको भाजपा से टिकट देने लायक समझा है वे सारे लोग भी इसका जवाब देगें।