सुपौल: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम में बिहार 6ठा रैंक लेन वाला SUPAUL का सौरव और उसका परिवार काफी खुश है। सौरव ने मैट्रिक की परीक्षा में 500 में से 483 अंक प्राप्त किया है। सौरव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां और शिक्षकों को दिया है। आर्थिक रूप से कमजोर रहने के बावजूद सौरव ने हार नहीं मानी और कड़ी लगन और परिश्रम के बदौलत यह सफलता हासिल की।
डॉक्टर बनेगा मैट्रिक में GAYA का टॉपर, मां ने कहा पढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़े तो…
सुपौल नगर परिषद निवासी सौरव के पिता की मृत्यु काफी समय पहले हो गई थी जबकि उसकी मां SUPAUL सदर अस्पताल में आशा कर्मी हैं। बेटे की सफलता पर मां ने कहा कि पिता का साया बचपन में उठ गया, आर्थिक कमजोरी रहने के बावजूद सौरव ने कभी अपनी पढाई से समझौता नहीं किया और आज उसने परिवार समेत जिला का नाम रौशन किया। उन्होंने अपने बेटे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सौरव काफी लगनशील छात्र है और उसने हर परिस्थिति से जूझते हुए यह सफलता हासिल की है।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
SUPAUL
SUPAUL
Highlights