Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कांग्रेस ने पहले फेज के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल, सोनिया व खड़गे के नाम शामिल

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज यानी 26 अक्टूबर को थोड़ी देर पहले पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं।कांग्रेस प्रचारकों की सूची में गहलोत, बघेल, पायलट, कन्हैया, पवन खेड़ा व पप्पू सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं आबको बात दें कि बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के...

ओबी धंसने से बड़ा हादसा : एक मजदूर की मौत, दो घायल

Dhanbad : जिले की पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी (ओवर बर्डन) क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ओबी धंसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना में दो मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर दीपक पंडित डीजल लेकर माइंस क्षेत्र में गया था। ट्रक में तेल डालने के बाद पास में ही खड़ा था। इसी दौरान अचानक ओबी...

मुखिया चंचल देवी और समाजसेवी पप्पू यादव ने छठ व्रतियों में बांटी 201 साड़ी और नारियल

Nirsa: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज “नहाए-खाए” से शुरू हो गया। इस मौके पर एगारकुण्ड प्रखंड के शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में मुखिया चंचल देवी और उनके पति, समाजसेवी पप्पू यादव ने विशेष पहल की। पंचायत क्षेत्र में पर्व को देखते हुए उन्होंने साफ-सफाई और खराब लाइट की मरम्मत करवाई। जिससे छठ व्रतियों को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पूजा करने का अवसर मिला। छठ व्रतियों में बांटी 201 साड़ी और नारियल: साथ ही छठ व्रतियों के बीच घर-घर जाकर साड़ी और नारियल का वितरण भी किया गया। मुखिया चंचल देवी ने बताया कि इस साल लगभग 201 घरों में...

विभिन्न मांगों को लेकर Khagaria में एससी एसटी मोर्चा दिया धरना, कहा…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

खगड़िया: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खगड़िया में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश पासवान ने की। उन्होंने बताया कि हमारा धरना खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के चालीस अतिपिछड़ा परिवार को पूर्व की भांति अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने, नन्हकू टोला व दुर्गापुर सहित जिले के अनुसूचित जाति पर्चाधारी परिवार को सीलिंग की एक एक एकड़ जमीन पर दखल दिलाने,

NH31 से नन्हकू मंडल टोला सोनेलाल पासवान के घर तक जवाहर रोजगार योजना के तहत वर्ष 1991-92 से निर्मित मिट्टी- ईंट सोलिंग सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से चल रहे पक्कीकरण कार्य से रोक हटाकर जल्द पक्कीकरण सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने, दलित-महादलित भूमिहीनों को वासगीत पर्चा के साथ वासभूमि उपलब्ध कराने, अम्बेडकर भवन के अधीनस्थ भूमि को चिह्नित कर चहारदीवारी व पार्क निर्माण कराने तथा कचहरी रोड का नामकरण अम्बेडकर पथ करने सहित जिला के विभिन्न समस्याओं के निदान समेत चौदह सूत्री मांगों को लेकर है।

मोर्चा के संरक्षक सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने मांगों के समर्थन में धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी चौदह सूत्री मांगें बिल्कुल जायज है। सरकार और जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो इस मोर्चा के द्वारा और मजबूती के साथ आन्दोलन को तेज किया जाएगा। अखिल भारतीय एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बासुकी पासवान ने कहा कि कि कज्जलवन के 40 राय (दुसाध) परिवार को जल्द जाति प्रमाण पत्र जिला प्रशासन निर्गत करना शुरू करे।

अखिल भारतीय एस-एसटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मोर्चा के चौदह सूत्री मांगों की बेखूबी चर्चा करते हुए अपने धन्यवाद ज्ञापन संबोधन के दौरान कहा कि खगड़िया-मुंगेर पथ का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण रामविलास पासवान के नाम से नामाकरण हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जनहित में हमारी मांगें संविधान के अनुसार जायज है। मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश पासवान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सदस्य रामलखन प्रसाद पासवान,भाकपा मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- नवादा का तौसीफ Jordan में खेलेगा हैंडबॉल, भारतीय टीम में हुआ चयन

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Khagaria Khagaria Khagaria Khagaria

Khagaria

Related Posts

खगड़िया में तेजस्वी ने कहा- अब परिवर्तन के मूड में है...

खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का जसनभा करने का सिलसिला जारी है। हर दल के सभी बड़े नेता चुनावी मैदान में...

खगड़िया में शाह ने कहा- छठ पूजा की ढेरों बधाई, हमारा...

खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज बिहार में दूसरा दिन है। आज यानी 25...

नामांकन किए बगैर ही लौटे मंत्री जयंत राज, एक मिनट की...

नामांकन किये बगैर ही लौटे मंत्री जयंत राज, एक मिनट की देरी बनी वजह बांका/खगड़िया : बांका समाहरणालय में दिखा अनोखा नजारा जब नामांकन दाखिल...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel