मंजेश कुमार
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। सीएम की यात्रा का शेड्यूल बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी कर दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शेड्यूल जारी करते हुए सभी जिलों को तैयारी के लिए निर्देश दिया है। सीएम नीतीश 23 को पश्चिम चंपारण के बेतिया से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वे 24 को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जायेंगे, जबकि 26 को शिवहर और सीतामढ़ी। 27 दिसंबर को सीएम मुजफ्फपुर और 28 दिसंबर को वैशाली में लोगों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान स्थानीय विधायक, सांसद एवं जिले के प्रभारी मंत्री के साथ योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान स्थानीय स्तर के अधिकारियों के साथ ही मुख्यालय स्तर के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने एक मुख्यमंत्री का शेड्यूल जारी करते हुए जिले के अधिकारियों को मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी करने का निर्देश दिए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- राज्य में परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर EOU लगातार कर रही है कार्रवाई, डीआईजी ने कहा…
Schedule Schedule Schedule
Schedule exam
Highlights