Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

देवघर में स्कूल बस ने मचाई तबाही: तेज रफ्तार मेंटेनेंसहीन बस की टक्कर से एक की मौत, तीन घायल

देवघर: देवघर के बम्पास टाउन स्थित पुल के पास मंगलवार सुबह 7:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। संत जेवियर स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी, टोटो और एक बेलोनो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर मौजूद एक बच्चा और टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बेलोनो कार को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस काफी तेज गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बस सीधे पुल की ओर बढ़ी, लेकिन सौभाग्यवश कार के टकरा जाने से बस पुल में गिरने से बच गई। यदि कार सामने नहीं आती, तो बस सीधे पुल से नीचे गिर जाती, जिससे उसमें सवार दर्जनों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल बच्चों और अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इस दुर्घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि बस चालक बहुत ही कम उम्र का था और संभवतः प्रशिक्षित नहीं था। इसके चलते प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सवालों के घेरे में है। लोगों ने मांग की है कि स्कूल बसों की फिटनेस, ड्राइवर की योग्यता और गति पर निगरानी रखने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।

प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है, वहीं स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है।


Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe