कटिहार : कटिहार जिला में मनिहारी अनुमंडल के कई इलाके पूरी तरह बाढ़ की जद में हैं। ऐसे में दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी है। कल तक जहां बच्चों की कोचिंग क्लास चलती थी, वो इलाका अब पूरी तरह गंगा की गोद में हैं। लेकिन ऐसे हालात में भी गांव में निशुल्क कोचिंग चलाने वाले तीनों युवक कुंदन, पंकज और रविंद्र शिक्षक की अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मनिहारी मारालैंड बस्ती में गंगा में ही नाव पर पाठशाला बदस्तूर जारी है, तीनों युवक कहते हैं कि वह इस इलाके के बच्चों को पिछले कई वर्षों से निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।
लेकिन बाढ़ में भी पढ़ाई जारी रहे और उनकी पाठशाला चलती रहे इसी कोशिश में नाव में ही सही लेकिन शिक्षा के लौ को जलाकर रखना चाहते हैं, गंगा में तैरते इस अनोखे पाठशाला में पढ़ने आए छात्र-छात्राएं कहते हैं की पूरा इलाका जलमग्न है ऐसे में नाव ही सबसे सुरक्षित जगह है, इसलिए उन लोगों को भी नाव वाले पाठशाला में पढ़ने में कोई परेशानी नहीं है।
रिपोर्ट : श्याम