पटना : बिहार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद नया कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है. गाइडलाइन में कक्षा पांच से ऊपर के क्लास को खोलने की अनुमति दी गई है, वहीं राज्य में सभी कोचिंग संस्थान को खोलने की अनुमति मिल गई। नये गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार अनलॉक 6.0 को लेकर बिहार आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला किया गया है कि राज्य में कक्षा पांच से ऊपर के स्कूल, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल को खोलने की छूट दी गई है। राज्य में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं स्कूल खोलने को लेकर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।
गया : धार्मिक स्थलों पर शुरू हुआ प्रवेश शुल्क, पंडा समाज और यात्रियों में आक्रोश