Nalanda: नालंदा में इन दिनों चोरों का आतंक जबरदस्त रूप से फैला हुआ है। ताजा मामला बिहारशरीफ में स्थित एक निजी अस्पताल की है जहां चोर खुलेआम एक स्कूटी लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला बीते 24 जून की है। बताया जा रहा है कि बीते 24 जून को बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित एक निजी अस्पताल कैंपस में एक चोर बड़े ही आराम से मास्टर चाभी से एक स्कूटी स्टार्ट कर ले कर चलता बना।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए पहले तो अस्पताल में चारों तरफ घूम कर स्थिति का जायजा लिया और फिर आराम से स्कूटी ले कर चलता बना। क्लिनिक के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि उनके कैंपस से एक चोर ने स्कूटी की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि चोर उनके क्लीनक और आसपास से पहले भी कई बाइक और ईरिक्शा की चोरी की है।
मामले में बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुट गई है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish की ‘आखिरी कसम’, आजीवन नहीं छोड़ेंगे भाजपा का दामन
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट