गया : बड़ी खबर गया आ से आ रही है जहां झारखंड के कोडरमा जिले में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार के गया स्थित घर के बाहर लगे स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों के द्वारा शनिवार की रात लगभग दो बजे स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात है कि चोर खुद के वैगन आर कार से चोरी करने के लिए पहुंचे थे। ऐसा सीसीटीवी में देखने से लग रहा है। चुकी जब चोर स्कॉर्पियो को ले जा रहा था तभी साथ में एक वैगन आर कार भी स्टार्ट कर आगे जाने लगा और उसने अपना हेडलाइट भी चालू किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं यह वैगन आर कार संदिगध आ रही है।
हालांकि कुछ दूर के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वाहन को ले भागते हुए कैद हो गई। फिलहाल इंस्पेक्टर विनोद कुमार की पत्नी रंजीता कुमारी के द्वारा डेल्हा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल मामला दर्ज करते ही पुलिस एक्शन में आई है और कई जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की तलाश में जुट गई है।
यह भी देखें :
दसअसल, यह पूरा मामला डेल्हा थाना से महज कुछ ही दूरी पर धनिया बगीचा के पास की है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का भांजा विशाल आनंद ने बताया की बीती देर रात स्कॉर्पियो वहान घर के बाहर लगी हुई थी। जब सुबह बाहर देखा तो वहां घर बाहर के बाहर से गायब था। जब आसपास में सीसीटीवी कैमरे की छानबीन किया गया तो पता चला की रात के लगभग दो बजे अज्ञात चोरों के द्वारा वाहन को ले जाते हुए देखा गया है। उन्होंने बताया कि मेरे मामा झारखंड के कोडरमा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उनकी गाड़ी गया में ही घर के बाहर लगी रहती थी। वहीं उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द ही इस मामले का उद्वेदन करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी की रिकवर किया जाए।
यह भी पढ़े : Gaya में मंत्री प्रेम कुमार ने पहाड़ों पर ड्रोन से गिराया सीड बॉल
आशीष कुमार की रिपोर्ट