28.8 C
Jharkhand
Monday, September 25, 2023

Greivance Redressal

spot_img

एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ, इमरजेंसी की व्यवस्था देख भड़के

जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने एसडीओ पीयूष सिन्हा पहुंचे. एमजीएम अस्पताल की अनियमितताओं  को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी को अस्पताल का प्रशासनिक प्रभार नियुक्त किया गया है. पूर्व में एडीएम एनके लाल पद में थे. वर्तमान में एसडीओ पीयूष सिन्हा पदभार में है. एसडीओ अस्पताल के सुधार के लिए निरीक्षण करते आ रहे है. इसके बावजूद खामियां बनी हुई है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ को इमरजेंसी में कई खामियां दिखी. जिसे देख एसडीओ भड़क गए. इमरजेंसी के मेन गेट में गंदगी और जल जमाव देख कर भड़क गए. वहीं व्यवस्था को लेकर अधिकारियों पर बिफरे. जिसके बाद आनन फानन में सफाई की गई.

एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ – जरूरत पड़ने पर बढ़ाएं जाएंगे बेड

वहीं एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए स्तिथि पर नजर रखी जा रही है. आवश्यकता पड़ी तो बेड भी बढ़ाएं जाएंगे. डेंगू के साथ ही मलेरिया और वायरल फीवर, डायरिया जैसे मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है. इमरजेंसी में बेड नहीं रहने के कारण मरीज को भर्ती करने में दिक्कत आ रही है. कई मरीजों का जमीन पर इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरे वार्डो में भी मरीज के लिए बेड बढ़ाया जा रहा है. ताकि ऐसी स्थिति से निपटा जा सके.

रिपोर्टः लाला जबीन

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles