नवादा : रजौली स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में सोमवार की सुबह 7:30 बजे बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरुण के द्वारा 800 मीटर एवं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ गुलशन कुमार के अलावे रजौली विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी कैप्टन राकेश चौधरी, अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार, एएसआई संजय कुमार, एएसआई पवन कुमार, एएसआई सचिन कुमार, लाइब्रेरियन संजीव रंजन, रविन्द्र कुमार, रिटायर्ड मेजर रामरतन यादव, सीआरपीएफ चंदन कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, कमांडो फिजिकल एकेडमी के विक्रम कुमार, दीपक कुमार व विकास कुमार भी मौजूद रहे।
Highlights
छात्र-छात्राओं व आमलोगों के स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागरूक के लिए हुआ आयोजन – SDPO गुलशन
बिहार दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं आमलोगों के स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरुण एवं कमांडो फिजिकल एकेडमी के सीआरपीएफ चंदन कुमार सिंह के योगदान को लोगों ने खूब प्रशंसा की। इस दौड़ प्रतियोगिता में रजौली एवं आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन एसडीपीओ एवं आयोजक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों के लिए 1600 मीटर एवं छात्राओं के लिए 800 मीटर की दूरी निर्धारित रही। इस दौरान सर्वप्रथम छात्राओं ने इंटर विद्यालय के मैदान में दो चक्कर में 800 मीटर की दौड़ पूरी की। छात्राओं में कमांडो फिजिकल ट्रेनिंग से हरदिया की बासु कुमारी ने प्रथम स्थान, घसियाडीह की शिल्पी कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं ग़ैरिबा की काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
इस आयोजन में कई छात्र टॉप-10 में रहे शामिल
वहीं इसके अलावे छात्रा पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, श्रुति कुमारी, शारदा कुमारी, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी व पूजा कुमारी टॉप-10 में शामिल रहीं। वहीं दूसरी ओर छात्रों के 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में घातक रनिंग ग्रुप से गंगटा मोहनपुर के कारू कुमार ने प्रथम स्थान, बेलाडीह के अखिलेश कुमार ने द्वितीय स्थान एवं गंगटा मोहनपुर के शिबू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही विनय कुमार, संटू कुमार, शिवांकर कुमार, राजेश कुमार, शंकर कुमार, मुकेश कुमार एवं रणवीर कुमार टॉप-10 में शामिल रहे। दौड़ प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को एसडीपीओ गुलशन कुमार, आयोजक संजय कुमार तरुण, एसआई अजय कुमार और कैप्टन राकेश चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा नगदी पुरस्कार के साथ शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
SDPO गुलशन कुमार ने लोगों को बिहार दिवस की दी शुभकामनाएं
वहीं एसडीपीओ ने लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उनका स्वास्थ ठीक नहीं था, किंतु बिहार दिवस साल में एक बार आता है। वे आयोजक के आग्रह पर वे कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि खेल शुरुआत से ही युवाओं को सही दिशा दिखाने का माध्यम था है। खेल से आपसी सौहार्द भी बढ़ती है और टीम वर्क का अभ्यास भी होता है। इसके अलावे शरीर भी स्वस्थ रहता है। एसडीपीओ ने दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक एवं अन्य सहयोगियों द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था की प्रशंसा भी की।
यह भी देखें :
रजौली के युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं है – विधायक प्रत्याशी कैप्टन राकेश चौधरी
वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित रजौली विधानसभा के विधायक प्रत्याशी कैप्टन राकेश चौधरी ने लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि रजौली के युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं है। युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलने पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं सिपाही समेत डिफेंस के अन्य पदों पर बहाल होकर देश की सेवा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करने की बात कही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कमांडो फिजिकल एकेडमी के सीआरपीएफ चंदन कुमार सिंह ने अनुमंडल स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हमेशा देश के लिए खुद को समर्पित करने की बात कही।
बिहार पुलिस एवं फौज में भर्ती होने वाले युवाओं को विशेष मार्गदर्शन हेतु संपर्क करने को कहा
साथ ही बिहार पुलिस एवं फौज में भर्ती होने वाले युवाओं को विशेष मार्गदर्शन हेतु संपर्क करने को कहा। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों के साथ-साथ छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम के समापन के मौके पर आयोजक प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरुण ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं एवं सहयोगी कमांडो फिजिकल एकेडमी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि हमारे विद्यालय में पीटी शिक्षक का पद रिक्त है। किंतु उनके द्वारा समय-समय सीआरपीएफ चंदन कुमार सिंह एवं कैप्टन राकेश चौधरी की मदद से खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में दर्जनों छात्र-छात्राएं बिहार पुलिस एवं डिफेंस के अन्य पदों पर नियुक्त भी हुए हैं। इस दौरान विनोद आर्या, संतोष कुमार और सपना कुमारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : स्थापना दिवस व बिहार दिवस को लेकर मोतिहारी में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
अनिल कुमार की रिपोर्ट