दीपावली पर्व को लेकर SDPO ने आभूषण दुकानों का किया निरीक्षण

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन शहर में आगामी दीपावली धनतेरस एवं छठ पर्व को लेकर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने गुरुवार की संध्या शहर के कई सोना चांदी दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोना चांदी के दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा संबंधित बातों को लेकर दुकानदारों को टिप्स दिए। आभूषण व्यवसायी को सुरक्षा संबंधित बातों की जानकारी दी। सभी दुकानो में सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने की बात बताई। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत थाने को सूचित करने की बात बताई। संदिग्ध ग्राहकों पर नजर रखने की बात कही।

उन्होंने कहां कि सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र का महत्वपूर्ण बाजार घोड़ासहन है। जहां नेपाल सहित अन्य जगहों से काफी संख्या ग्राहक खरीदारी करने पहुंचते है। दीपावली पर्व पर बड़ा कारोबार होता है। अतः यहां सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में सिविल में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। बाइकर्स टीम को भी तैनाती की जाएगी। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के उपद्रव मचाने वाले बादमशों को चिन्हित किया जा रहा है। मौके पर आभूषण व्यवसायी सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल है।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: