सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग की सचिव

Jamshedpur– सरकार आपके द्वार कार्यक्रम-राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पाण्डेय शुक्रवार को जमशेदपुर के ग़दरा मे आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहँची.

योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने की मुहिम है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

जिले के आला अधिकारियों ने उनका परिसदन में स्वागत किया, बातचीत के क्रम मे उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को कल्याणकारी बताते हुए कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक अभियान है, जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहँचाया जा रहा है, इस अभियान के माध्यम से तमाम योजनाओं को त्वरित रूप से जनता तक पहँचाया जा रहा है, साधारण तौर पर सरकारी योजनाओं से लाभुक समय पर नहीं जुड़ पाते,जबकि ऐसे अभियान में सभी शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाते है.

वहीं विगत दिनों पी. डी. एस दुकानदारों के द्वारा समय पर राशन आवंटन नहीं होने पर चलाये जा रहे

आंदोलन के सवाल पर उन्होने कहा की 2020 के पूर्व से ही यह बैकलॉग चला आ रहा था,

इसी की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई थी,

विभाग ने जमशेदपुर के डीलरों को राशन खरीद कर उपलब्ध करवाया है,

और आने वाले दिनों मे यह समस्या ख़त्म हो जाएगी. इन सारे सवालों को लेकर विभाग गंभीर है.

जो कहते हैं, वही करते हैं, ये रही नौकरियां- तेजस्वी यादव

Share with family and friends: