हजारीबागः एनटीपीसी पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना का केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव पियूष सिंह ने दौरा किया। इस दौरे में सबसे पहले दोनों अधिकारी सीकरी साइट कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद दोनों अधिकारी फौरन माइन व्यू प्वाइंट के लिए रवाना हो गए। जहां पर दोनों अधिकारियों ने पकरी बरवाडीह माइंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव एवं संयुक्त सचिव ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत कर आगे के प्लान को जाना।
Highlights
डंपर ड्राइवरों को स्मृति चिह्न भेंटकर किया प्रोत्साहित
इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि हमें बढ़ती ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करना है। माइन व्यू प्वाइंट के बाद दोनों अधिकारी डंप A और डंप C पहुंचे जहां पर डंपिंग से संबंधित जानकारियों को संबंधित अधिकारियों ने साझा किया। इस मौके पर डंप C में नए 240 टन डंपर का भी रिबन काटकर अनावरण किया, जो पकरी बरवाडीह माइंस में अपनी सेवाएं देगी। ऊर्जा सचिव, संयुक्त सचिव एवं अन्य अधिकारियों ने इसी मौके पर परियोजना में अपनी सेवाएं दे रही डंपर ड्राइवरों से मुलाकात की और स्मृति चिह्न भेंट कर प्रोत्साहन बढ़ाया।
ये रहे मौजूद
निरीक्षण कार्य संपन्न करने के बाद वे पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की ऑफिस सिकरी पहुंचे जहां उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण में भाग लिया। इस दौरे में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव के अलावा एनटीपीसी के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव, निदेशक(प्रोजेक्ट्स) उज्जवल कांति भट्टाचार्य, ईस्टर्न रीजन द्वितीय के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार, कॉल मीनिंग हैडक्वाटर, रांची के सीजीएम इंचार्ज श्री अनिमेष जैन, पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू,केरेडारी एवं बादम कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख एवं एनटीपीसी के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टः शशांक शेखर