रांची:पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची एयरपोर्ट को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीमों ने डॉग स्क्वाड के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया। यात्रियों के बैग्स से लेकर एयरपोर्ट परिसर के हर कोने में जांच अभियान जारी है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को समय रहते पकड़ा जा सके।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर बीते शाम 4 बजे से 7 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट कर संवेदनशीलता का परीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल के बाद एयरपोर्ट और राजधानी के अन्य इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रांची आगमन को देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था को अतिरिक्त कड़ा किया गया है। उनके दौरे के दौरान कई वीआईपी और अन्य गणमान्य लोग इसी एयरपोर्ट से आवाजाही करेंगे। ऐसे में एंट्री गेट, एग्जिट गेट, पार्किंग क्षेत्र सहित एयरपोर्ट के हर हिस्से पर डॉग स्क्वाड की टीमें गहन जांच में जुटी हैं।
CISF की टीम का कहना है कि यह कार्रवाई एहतियातन की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। यात्रियों के बैग्स की गहन जांच के साथ-साथ हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
फिलहाल रांची एयरपोर्ट समेत राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह सघन चेकिंग जारी रहने की संभावना है।