नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में एक बार फिर सुरक्षाबल ने तीन प्रेशर बम बरामद किया। जिला पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में सड़क के बीचो बिच नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन प्रेशर बम बरामद हुआ है। तीनों प्रेशर बम पांच-पांच किलो की है।
मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कस्तूरमेटा मोहंदी गांव के बीच होकपाड़ गांव से प्रेशर बम बरामद की गई। तीनो बमों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए बम लगाया था। बता दें कि बीते दिनों भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बरामद किया था।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने Naxals के मंसूबे पर फेरा पानी, Planted IED किया निष्क्रिय
Chhattisgarh Chhattisgarh
Chhattisgarh