Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

धनबाद में 3.53 लाख महिलाओं के खाते में भेजी गई मैया सम्मान योजना की ₹2500 किस्त, देखें प्रखंडवार पूरा आंकड़ा

धनबाद: रक्षाबंधन से ठीक पहले झारखंड सरकार ने मैया सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के खातों में जुलाई माह की ₹2500 की किस्त भेज दी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले में कुल 3,53,199 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार ने कुल ₹88 करोड़ 29 लाख 97 हजार 500 रुपये की राशि आवंटित की है।

जिले के विभिन्न प्रखंडों और अंचल कार्यालयों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बाघमारा प्रखंड कार्यालय में 4,632, अंचल कार्यालय बाघमारा में 7,395, बलियापुर प्रखंड कार्यालय में 21,917, अंचल कार्यालय बलियापुर में 10,159, धनबाद प्रखंड कार्यालय में 7,237 और अंचल कार्यालय धनबाद में 351 लाभुक महिलाओं को किस्त का भुगतान किया गया।

इसी तरह 11 कुंड (टुंडी) प्रखंड कार्यालय में 16,904, अंचल कार्यालय 11 कुंड में 5,251, गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में 50,976, अंचल कार्यालय गोविंदपुर में 848, झरिया अंचल कार्यालय में 44,733, कलियासोल प्रखंड कार्यालय में 20,123, निरसा प्रखंड कार्यालय में 24,272, पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में 9,860, पुटकी अंचल कार्यालय में 17,792, तोपचांची प्रखंड कार्यालय में 26,976 और टुंडी प्रखंड कार्यालय में 16,713 लाभुक महिलाओं को राशि भेजी गई।

कुल मिलाकर जुलाई माह की यह किस्त धनबाद जिले की 3.53 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई गई। हालांकि, जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें इस बार भुगतान नहीं हो पाया और उनके खाते होल्ड पर चले गए। जिला प्रशासन ने ऐसे लाभुकों से जल्द आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।

राजधानी रांची में जुलाई माह की किस्त का विस्तृत आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन जून माह में यहां लगभग 3.85 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिला था। अनुमान है कि इस बार भी करीब इतने ही लाभुकों को किस्त दी जाएगी, बशर्ते उनका नाम सूची से हटाया न गया हो और दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो चुका हो।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe