तेजप्रताप को देखकर मोदीजी को चीता लाने का आईडिया आया ?

PATNA: बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के मंत्री बनने के बाद पीएम को भी उनकी तरह काम करने का ध्यान आया इसलिये वो चीता ला रहे हैं. पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम को देखकर नकल कर रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि जो जो हमलोग कर रहे हैं वैसे ही वो लोग भी काम कर रहे हैं.

पटना के जू में जेब्रा क्राल का उद्घाटन


पटना के जू में ज्रेबा क्रोल का उद्घाटन और हुलोक गिबन केज का शिलान्यास करने पहुंचे तेज प्रताप ने कहा कि विभाग कई दिनों से जेबरा और हुलोक गिबन लाया जाये. और असम से उसको लाया जाएगा. यह पूरे बिहार के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. हमलोग वन विभाग में अच्छा काम कर रहे हैं और सभी लोग इसके लिए सहयोग कर रहे हैं.

जानवरों के साथ दिखा तेजप्रताप का लगाव


जू पहुंचे तेज प्रताप का आज जानवरों से लगाव दिखा.

उन्होंने जू का भ्रमण किया. इस दौरान चिंपाजी को तेज प्रताप

ने केला खिलाया. और दूसरे जानवरों के बारे में भी वन्य अधिकारियों के साथ जानकारी ली.

रिपोर्ट : चंदन

Share with family and friends: