जमशेदपुर : जेआरडी टाटा स्पोर्ट काम्प्लेक्स में शुक्रवार से 40th NTPC सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. आर्चरी कोच विकास उपाध्याय ने बताया टाटा स्टील के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित नेशनल 10 दिवसीय आर्चरी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में देश के सभी राज्य के खिलाड़ी भाग लेंगे.
आर्चरी चैंपियनशिप को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. तीनों कैटगरी में लगभग एक हजार खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेंगे. शनिवार सुबह 8:30 बजे से टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. सुबह महिलाओं की प्रतियोगिता होगी लंच ब्रेक के बाद पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसी बीच 3 दिन में पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा.
रिपोर्ट: लाला ज़बीन