Monday, September 29, 2025

Related Posts

Gumla में कुंए से मां-बेटी का शव मिलने से मची सनसनी…

Gumla : गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में उस समय सनसनी मच गई जब कुंए से एक महिला और उसकी छोटी बच्ची का शव बरामद किया गया। मृत महिला का नाम बसंती देवी व बच्ची का नाम गौरी कुमारी है। घटना की सूचना के बाद चैनपुर थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी, एसई अरुण सिंह दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन की साख को उखाड़ फेंकना नामुमकिन है-हिमंता के आरोप पर इरफान का पलटवार… 

Gumla : पानी भरने के दौरान फिसला पैर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मौके पर मृत महिला के पति सुरेन्द्र लोहरा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी घर से ही कुछ दूरी पर स्थित बैगा कुआं में पानी भरने गई थी। पानी भरने के दौरान वह बच्ची को कपड़े से पीठ के पीछे बांधी हुई थी।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को ठगा है यह चीटिंग है-संजय सेठ का बड़ा आरोप…

इसी दौरान पानी भरते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंए में जा गिरी। पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मां और बच्ची दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

चैनपुर से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट–

 

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe