अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से इलाके मची सनसनी

अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से इलाके मची सनसनी

औरंगाबाद : शनिवार की रात औरंगाबाद जिला के जम्होर में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार जम्होर थाना क्षेत्र के धंनहारा सोन केनाल के समीप बीती रात ग्रामीणों ने नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरते हुए देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जम्होर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जम्होर थाना के एसआई तारकेश्वर कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया है।

घटना की टेलिफोनिक जानकारी देते हुए जम्होर थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हमें सूचना मिली की एक शव धंनहारा सोन केनाल में एक लगभग 40वर्षीय व्यक्ति का शव है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुड़ गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि शव करीब चार-पांच दिनों पूर्व की है। क्योंकी शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह शव बारुण की ओर से बहते हुए आया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : नहर में डूबने से किशोर की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: