Dhanbad में सनसनीखेज मामला, मासूम को बोरे में बंद कर जंगल में फेंका…

Dhanbad में सनसनीखेज मामला, मासूम को बोरे में बंद कर जंगल में फेंका...

Dhanbad : धनबाद से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा जिसमें एक मासूम बच्चे को बोरे में बंद करके भौंरा के झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है। जिसके बाद धनबाद पुलिस ने बेहोशी की अवस्था में मासूम को धनबाद SNMMCH में भर्ती करवाया, जहां सर्जरी विभाग में बच्चे का इलाज चल रहा है। सोमवार को पुरूलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो उस मासूम से मिलने पहुंचे तो पता चला कि वह बच्चा उनके संसदीय क्षेत्र का ही रहने वाला है।

Dhanbad : सौतेले पिता ने बच्चे को बोरे में भरकर जंगल में फेंका था

मिली जानकारी के अनुसार उसकी मां पुरुलिया में आजाद अंसारी नामक एक शख्स के साथ रहती है। शख्स के पहले से तीन बच्चे हैं। घटना वाले दिन शख्स ने बच्चे को उसके बुआ घर ले जाने के बहाने बच्चे को जंगल में ले जाकर पहले गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की उसके बाद उसे अधमरा कर बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया।

बच्चे को मरा हुआ समझकर शख्स वहां से चलता बना। हालांकि अगले सुबह भौंरा थाना इलाके से पुलिस ने बच्चे को बरामद किया और CWC के माध्यम से Dhanbad Hospital में भर्ती कराया है जहां बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि बच्चे को बेहतर इलाज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पांडेय गिरोह के तीन शातिर गुर्गे धराए, धमकी देने और… 

जनरल वार्ड से उसे सर्जिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉ बाकला की यूनिट में बच्चे का इलाज चल रहा है जल्दी बच्चा स्वस्थ हो जाएगा। वहीं सांसद ने मीडिया से अभी बात नहीं की है वो बच्चे की मां को अस्पताल पहुंचने एवं उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बात करने की बात कही है।

Share with family and friends: