Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Dhanbad Crime : कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे गिरफ्तार, तीन कांडो का पर्दाफाश…

Dhanbad Crime : धनबाद पुलिस को एक बार फिर से नए वर्ष से ठीक पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए काम करने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पास से 3 पिस्टल, 16 कारतूस, स्वीफ्ट डिजायर कार, पल्सर और 7 मोबाइल जब्त किया है।

Dhanbad Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान
Dhanbad Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान

तीन कांडों का भी उद्भेदन हुआ

इस गिरफ्तारी के साथ ही गोलीबारी एवं हत्या के कुल तीन कांडों का उद्भेदन हो गया है। धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने जानकारी देते बताया कि केंदुआ कतरास एवं मधुबन से पकड़े गए अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान पता चला कि शाहबुद्दीन गोलीकांड, सीमेंट कारोबारी चेतन महतो गोलीकांड एवं तेतुलमारी रेलवे साइडिंग में फायरिंग, बलियापुर में ठेकेदार के कर्मी को गोलीमार कर घायल करने में ये सभी अपराधी शामिल थे।

Dhanbad Crime : कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे गिरफ्तार, तीन कांडो का पर्दाफाश...

Dhanbad Crime : पिस्टल और कारतूस सहित कई सामान बरामद

इनका सरगना गणेश गुप्ता है जो प्रिंस के बोलने पर शूटरों को बुलवाकर फायरिंग करवा रहा था। पकड़े गए अपराधियों में गणेश गुप्ता गया बिहार, राजेश बढ़ावा उर्फ बबलू कतरास धनबाद, अजय सिंह कतरास धनबाद, करण सिंह मधुबन धनबाद, बिट्टू सागर मल्लाह कतरास एवं देव उर्फ प्रियेश सिंह पलामू का रहने वाला है।

Dhanbad Crime - घटना की जानकारी देते एसएसपी
Dhanbad Crime – घटना की जानकारी देते एसएसपी

एसपी ने अपराधियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी हीरो से जुड़ा हुआ अपराधी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा अगर किसी भी तरह के गोलीबारी आदि की घटना को अंजाम देने की कोशिश करता है तो उसका ठिकाना जेल होगा।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–