प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा और समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है.
प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चित्र प्रदर्शनी भी लगाया गया है.
कार्यक्रम में पद्मश्री बलवीर दत्त और पद्मश्री मुकुंद नायक शामिल हुए.
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान
चलाया जाएगा. अभियान के प्रदेश प्रभारी बालमुकुंद सहाय एवं सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि 17 सितंबर को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सभी 27 सांगठनिक जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस क्रम में सभी मंडलों में होर्डिंग, विश्वकर्मा पूजा व करमा पूजा के अवसर पर पाहनों व पूजा समिति के
सदस्यों को सम्मान, दीप प्रज्वलन, चित्र प्रदर्शनी, अस्पतालों में फल वितरण का कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सेवा एवं समर्पण अभियान की शुरुआत प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद
दीपक प्रकाश और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, देवघर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, महानगर कार्यालय
में धर्मपाल सिंह, रामगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, जयंत सिन्हा, जेपी पटेल, कोडरमा में बाबूलाल मरांडी,
जमशेदपुर महानगर जिला कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत सभी सांगठनिक
जिलों में प्रमुख लोग शामिल रहेंगे.
सेवा और समर्पण : ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान के तहत बूथ से लेकर प्रदेश तक
विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जाएगी. जिसमें प्रधानमंत्री को आभार पत्र लिखना, नमो एप का विस्तार,
वृक्षारोपण के तहत सभी मंडलों में 71 पेड़ लगाना, पर्यावरण संबंधी गतिविधियों में नदी तालाबों की सफाई,
प्लास्टिक मुक्त अभियान, फूट पाथ विक्रेताओं को सम्मान, ट्रैक्टर व बैलगाड़ी रैली, खिलाड़ी व प्रतिभावों को सम्मान,
राशन बैग का वितरण, स्वास्थ्य गतिविधियों में रक्तदान, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सेवा गतिविधियों
में गरीबों के बीच भोजन, अनाज, फल का वितरण, दिव्यांगजनो के बीच सहायता उपकरण का वितरण,
आजादी का अमृत महोत्सव, आत्मनिर्भर भारत पर गोष्ठी, आदि शामिल हैं.
प्रसेवा और समर्पण दर्शनी व सेमिनार का भी होगा आयोजन
उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रचार गतिविधियों के तहत प्रदर्शनी, सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा.
इन गतिविधियों के साथ 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती व 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती
भी बूथों व पार्टी के 513 मंडलों एवं सभी 27 सांगठनिक ज़िलों में मनाया जाएगा.
20 दिनों तक चलेगा सेवा एवं सेवा और समर्पण अभियान
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन देश सेवा, समाज सेवा के लिये समर्पित है. गुजरात के एक
सफल मुख्यमंत्री के रूप में 13 वर्ष और यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ने 7 वर्ष समाज के अंतिम व्यक्ति
की सेवा में अपने को समर्पित कर दिया है. इस सफलतम 20 वर्ष के सेवाकाल को देखते हुए 17 सितंबर से 7
अक्टूबर तक 20 दिनों का सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. संयोग से नरेंद्र मोदी पहली बार 7 अक्टूबर
को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
रिपोर्ट : मदन सिंह
https://22scope.com/jharkhand/jamshedpur-news-bjp-took-out-funeral-procession-over-corruption-and-misdeeds-of-the-state-government-expressed-anger-by-burning-an-effig/