Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Hazaribagh: सीसीएल के ऑटोसोर्सिंग कंपनी में दिनदहाड़े वाहनों में लगाई आग, सात अपराधी गिरफ्तार

Hazaribagh: जिले के चारही थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के ऑटोसोर्सिंग कंपनी RKS CPL के View Point पर अज्ञात अपराधियों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर छह वाहनों में आग लगाई गई थी। यह घटना दिनांक 24 मई 2025 को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें भारी संख्या में आर्थिक और भौतिक नुकसान हुआ था। इस संदर्भ में चरही थाना में अपराध संख्या 85/25 दर्ज की गई थी।

Hazaribagh: पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में गठित SIT की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। SIT टीम ने गहन जांच-पड़ताल के बाद सात मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में इमदाद रजा (उम्र 21 वर्ष), सचिन कुमार (उम्र 24 वर्ष), अफसर वारिस (उम्र 21 वर्ष), छोटन कुमार (उम्र 22 वर्ष), साहिल रजा (उम्र 18 वर्ष), गणेश यादव (उम्र 20 वर्ष) और सुनील कुमार दास (उम्र 29 वर्ष) शामिल हैं।

Hazaribagh: स्वीकार किया अपराध

इन अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व योजना बनाकर View Point पर छह वाहनों में आग लगाई थी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि चतुराईपूर्वक इस घटना को अंजाम दिया गया और इसका उद्देश्य सीसीएल के कार्य संचालन में व्यवधान उत्पन्न करना था एवं लेवी वसूलना था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छह जिन्दा गोलियां, तीन चाकू, सात टीपीसीओ के पर्चे, एक बलेरो नियो तथा छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Hazaribagh: मामले में SIT टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन हजारीबाग के निर्देश पर SIT टीम ने अभियान को गति दी थी। गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में हुई कार्रवाई में इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

Hazaribagh: आउटसोर्सिंग कंपनी से अपील

अपराधियों के साथ बरामद सभी साक्ष्य मामले की गहराई से जांच की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। प्रशासन ने कंपनी के लिए काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी से अपील की है कि यदि उन्हें इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके एवं अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाए।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe