Monday, September 8, 2025

Related Posts

Ramgarh: सीसीएल सिरका रोड सेल में अवैध वसूली मामले में जांच का आदेश, खुलेंगे कई राज!

Ramgarh: जिले के सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र सीबीआई कार्रवाई के बाद सिरका परियोजना रोड सेल अवैध वसूली को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है। अब रामगढ़ जिला प्रशासन के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा रोड सेल मामले में अवैध वसूली भ्रष्टाचार को लेकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। पत्र सीसीएल महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र के नाम से जारी किया गया है, जबकि जांच रामगढ़ सीओ और थाना प्रभारी रामगढ़ को करने के लिए अधिकृत किया गया है।

Ramgarh: अवैध वसूली करने का आरोप

बताया जाता है कि कांग्रेस के महासचिव रामगढ़ समसूद खान ने सिरका लोकल सेल में हजारों मजदूरों के नाम पर सिरका सेल संचालन समिति के द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था, जिसका संज्ञान लेने के बाद प्रशासन रामगढ़ ने अवैध वसूली पर रोक लगाई थी।

बीते 20 दिसंबर 2024 को कांग्रेस व सिरका सेल संचालन समिति के बीच आपसी समिति के बाद अवैध रूप से अर्जित किए गए पैसों को सेल के मजदूरों के बीच वितरण करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ramgarh: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से की मुलाकात

सूत्र बताते हैं कि मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव रामगढ़ समसूद खान के नेतृत्व में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की। कल 25 मार्च को रोड सेल सिरका से जुड़े लिप्टरो, संचालन समिति के लोगों को एसडीओ कार्यालय रामगढ़ बुलाया गया है। इसके बाद स्थिति आगे साफ हो पाएगी।

रविकांत की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe