रांची: रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। रांची-आरा, आरा-रांची, रांची-गोड्डा और गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में अप्रैल से जून/जुलाई तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर के एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को ज्यादा सीटें उपलब्ध हो सकेंगी।
वहीं, बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दरभंगा-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-दरभंगा, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
रांची रेल मंडल के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से कोचों की संख्या बढ़ाई गई है।
- रांची-आरा एक्सप्रेस में 03 अप्रैल से 28 जून तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
- आरा-रांची एक्सप्रेस में 04 अप्रैल से 29 जून तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
- रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 01 अप्रैल से 30 जून तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच उपलब्ध रहेगा।
- गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में 02 अप्रैल से 01 जुलाई तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द
बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।
- दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17008) 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को दरभंगा से रद्द रहेगी।
- सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17007) 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से नहीं चलेगी।
- हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20898/20897) 29 मार्च को रद्द रहेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।