6 महिला-पुरुष गिरफ्तार किया
कैमूरः जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सेक्स रैकेट में शामिल मकान मालकिन दो सगी बहनें सहित कुल 5 महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने में सफल रहा।
पुलिस को भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में दो सगी बहनों के द्वारा अपने ही घर में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। पुलिस कई दिनों से सादी वर्दी में निगरानी कर रही थी। आज सूचना मिली कि कि सेक्स रैकेट में शामिल कई युवक-युवतियां इस मकान के अंदर मौजूद है। सूचना पर भभुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने मकान के अंदर प्रवेश किया तो कई आपत्तिजनक सामान के साथ महिला पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया।
भभुआ, थाना प्रभारी रामानंद मंडल ने बताया कि अनैतिक कार्य की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 6 महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। सारे आरोपियों के साथ भभुआ थाना में पुछताछ की जा रही है।