Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में बुलाई अहम बैठक

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आगामी तीन सितंबर को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश और भारत सरकार में बिहार कोटे के मंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। जानकारी अनुसार, इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

अमित शाह के साथ बिहार BJP नेताओं की बड़ी बैठक

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। सितंबर माह में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी दलों में सीट बंटवारे और सीएम फेस को लेकर मंथन शुरू हो गया। पक्ष विपक्ष उम्मीदवारों को तलाशने में जुटे हैं। इसी बीच तीन सितंबर को अमित शाह ने बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई है।

यह भी देखें :

इन मुद्दों पर होगा फैसला

सूत्रों की मानें तो बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सीट बंटवारे, उम्मीदवारों का चयन, चुनाव की रणनीति और चुनाव जीतने का प्लान भी बनाया जाएगा। सभी दल के नेता बैठक में शामिल होंगे। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सहित सभी केंद्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे। तीन सितंबर को यह अहम बैठक होगी अब देखना होगा की बैठक का क्या रिजल्ट सामने आता है।

यह भी पढ़े : तिलौथू में आज NDA के कार्यकर्ताओं ने निकाली धन्यवाद यात्रा

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe