पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह लगातार बिहार का रूख कर रहे हैं। आठ दिनों के भीतर दूसरी बार वे आज यानी 26 सितंबर को बिहार पहुंच रहे हैं। शाह का यह दौरा पूरी तरह से चुनावी रणनीति पर केंद्रित होगा। वे बेतिया के कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभिन्न जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और शाम को पटना में पार्टी के 40 वरिष्ठ नेताओं संग चुनावी बैठक करेंगे।
पटना में होगी 40 नेताओं की बड़ी बैठक
अमित शाह आज शाम में पटना पहुंचेंगे, जहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनकी अहम बैठक होगी। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री व बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत विभिन्न राज्यों से आए 40 वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर शाह चुनावी रणनीति की रूपरेखा तय करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीट बंटवारे की रूपरेखा, उम्मीदवार चयन की रणनीति, प्रचार अभियान की टाइमलाइन और सोशल इंजीनियरिंग को लेकर गहन चर्चा होगी।
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद
पटना आने से पहले अमित शाह दोपहर दो बजे बेतिया के कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा के 294 चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस संवाद में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज और सीवान समेत 10 संगठनात्मक जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और विधानसभा संयोजक जैसे सभी स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि शाह का यह संवाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जमीनी समीकरण समझने के लिए बेहद अहम है।
सुरक्षा व्यवस्था चौकस, हेलीपैड तैयार
गृह मंत्री के आगमन को लेकर बेतिया और कुमारबाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के खेल मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है। प्रशासनिक और खुफिया एजेंसियां मौके पर मुस्तैद हैं।
यह भी पढ़े : भूमिहारों के गढ़ में BJP के ‘चाणक्य’, बेगूसराय क्यों पहुंचे शाह
Highlights