शाह ने पटना व नांलदा में की जनसभा, RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे

पटना/नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिनों से लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। कल वह तीन चुनावी रैली को संबोधित किया था तो आज वह चार चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शाह की पहली सभा लखीसराय, दूसरी सभा मुंगेर, तीसरी सभा नालंदा और चौथी ओर अंतिम जनसभा पटना जिले के पालीगंज में की। सभी जगहों पर राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो जनसभा को संबोधित किया। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पहली सभा नालंदा और दूसरी रैली पटना जिले में की।

goal 22Scope News

पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, अब सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बन रहा है – अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पालीगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना और अब सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपए की लागत से भव्य सीता माता मंदिर बन रहा है। लेकिन राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की पार्टियां इन सबका लगातार विरोध कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया। उरी में आतंकी हमला हुआ, हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, हमने एयरस्ट्राइक की और जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब हमने 10 दिनों के अंदर ही ऑपरेशन सिंदूर चलाकर घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया।

Amit Patna 1 22Scope News

6 नवंबर को आपको मतदान करना है और तीर के निशान पर वोट डालना है – शाह

अमित शाह ने नांलदा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छह नवंबर को आपको मतदान करना है और तीर के निशान पर वोट डालना है। ये चुनाव किसी को विधायक और मंत्री बनाने का चुनाव नहीं है। भेष बदलकर जो जंगलराज आने वाला है ये चुनाव उस जंगलराज को रोकने का चुनाव है। नालंदा ने जंगलराज भी देखा है। लालू-राबड़ी के शासन में 38 नरसंहार हुए थे, जबकि नीतीश कुमार के शासन में एक भी नहीं हुआ। किडनैपिंग, एक्सटॉर्शन, फिरौती… जैसे गैरकानूनी काम चलते थे, लेकिन नीतीश बाबू ने इन सब पर रोक लगाई और लालू यादव के आतंक का अंत किया।

Amit Nalanda 22Scope News

शाह ने कहा- विगत 11 वर्षों से बिहार में डबल इंजन सरकार चल रही है

उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों से बिहार में डबल इंजन सरकार चल रही है। नालंदा के लिए हजारों करोड़ रुपए का काम पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने किया है। मोदी और नीतीश ने जीविका दीदी को 10-10 हजार रुपया दिया और अब लालू यादव कह रहे हैं कि हम वापस ले लेंगे। लालू यादव हम वापस नहीं लेने देंगे और 1.41 करोड़ जीविका दीदी को दो-दो लाख रुपए का लोन भी देंगे।

Amit Nalanda 1 22Scope News

यह भी पढ़े : नालंदा रैली में जेपी नड्डा बोले- ‘जहां-जहां NDA सरकार वहां विकास’…

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img