शाहनवाज हुसैन ने PM के बिहार दौरा पर कहा, प्रधानमंत्री हो गए हैं बिहारी

PM

पटना: लोकसभा चुनाव अब अपनी अंत की ओर अग्रसर है। सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होना है और फिर दो चरण का मतदान 25 मई और 1 जून को होगा। इस बीच सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कवायद में जुटे हुए हैं। इस बीच चुनाव प्रचार में जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरा पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अब बिहारी हो गए हैं।

प्रधानमंत्री बिहार से प्रेम करते हैं और बिहार के लोग भी उन्हें काफी प्रेम करते हैं इसलिए वे बार बार बिहार आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव के इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि जो पिछली बार जीरो पर आउट हो गए वे अभी भविष्यवाणी कर रहे हैं। अगर वे भविष्यवाणी कर रहे हैं तो करने दीजिये। देश ने इस बार अपना पूरा मन बना लिया है कि उन्हें देश से आउट किया जाएगा। देश ने पूरा मन बनाया हुआ है कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। विपक्ष के पास अभी कोई मुद्दा ही नहीं है तो वे मुद्दा के अभाव में कुछ भी बोलते रहते हैं।

वहीं अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के द्वारा भाजपा कार्यालय के घेराव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी भ्रष्टाचारी पार्टी है। उन्हें हर बात का जवाब देना होगा। उन्हें यह भी बताना होगा कि स्वाति मालीवाल के साथ उनके आवास पर क्या हुआ था और उन्होंने क्या कार्रवाई की है।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ये Election नहीं आसां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, पढ़ें क्या है चुनौती

PM PM PM PM

PM

Share with family and friends: