शाहनवाज हुसैन ने कहा- शाह को बिहार से है विशेष लगाव

शाहनवाज हुसैन ने कहा- शाह को बिहार से है विशेष लगाव

पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा व बिहार विधान परिषद में सदन की कार्यवाही चल रही है। वहीं सदन के बाहर बीजेपी के एमएलसी व पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज एक बड़ी बात कह दी है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बिहार से विशेष लगाव है उनके आने मात्रा की खबर सही कुछ लोग अपसेट हो जाते हैं।

बिहार विधान परिषद परिसर में गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन कुछ भी कर ले कोई नतीजा नहीं निकलना है. जितना मथना था, उतना बिहार को मथ लिया। अब कुछ नहीं होने वाला है। इस बार लोकसभा के चुनाव में 40 की 40 सीटों पर एनडीए जीतेगा और महागठबंधन इस बार जीरो पर आउट होगा। पिछली बार राष्ट्रीय जनता दल जीरो पर थी, इस बार भी जीरो रहेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका पलक बिछाकर के स्वागत होगा। अमित शाह का बिहार से लगाव है। वह देश के गृह मंत्री हैं, वह देश के राज्य में आ रहे हैं। खुशी की लहर है। उनके आने की खबर से कई लोगों के पेट में दर्द हो सकता है। अमित शाह के आने के बाद कई लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट चली जाती है लेकिन पूरा बिहार खुश हो जाता है।

हुसैन ने यह भी कहा कि राजद जब सरकार में थी तो लोगों के हाथ में हथियार दे रही थी। सबको जानकारी है कि लॉ एंड ऑर्डर कितनी खराब हो रही थी। भाप वाला इंजन गया, अब इलेक्ट्रिक इंजन आ गया है। राजद के पास आधा से ज्यादा विभाग था तो क्या मुख्यमंत्री का कोई रोल नहीं है जो भी नौकरी मिली है। उसमें मुख्यमंत्री का बहुत बड़ा रोल है। मुख्यमंत्री के किसी विभाग में कोई भी व्यक्ति काम करेगा तो क्या मुख्यमंत्री का सहयोग नहीं होगा?

एसके राजीव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: