पटना : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। आज सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मंत्री और विधायक पहुंच गए हैं।
बीजेपी एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज सदन के बाहर एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। विदेश में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने 56 इंच का सीना दिखाकर दूसरे देश में फंसे भारतीयों को निकलने का काम किया है। जेल से सभी भारतीय बाहर निकालकर अपने वतन लौट चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। शाहनवाज ने कहा कि नई सरकार बनने के साथ ही बिहार में अब डबल इंजन की सरकार के साथ विकास की रफ्तार पकड़ेगी। उन्होंने यह दावा किया और महागठबंधन की हार को महा हार करार देते हुए तंज भी किया।
कुमार गौतम की रिपोर्ट