मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मधुबनी के सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरफ फ्लॉप हुआ। इस यात्रा के दौरान केवल राहुल गांधी विष लेकर के लौटे हैं। बिहार में जनता को चिढ़ाने और भीड़ जुटाने को लेकर प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव एवं कई राज्य के मुख्यमंत्री को भी बुलाएं। इस कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन जनता पूरी तरह इस यात्रा को नकार दी।
चौक-चौराहे पर कोई नहीं मिले केवल गाय व भैंस खड़ा था – शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चौक-चौराहे पर कोई नहीं मिले केवल गाय व भैंस खड़ा था। जिसे टाटा बाय-बाय का करके उन्होंने यात्रा के दौरान निकले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह विकास कर रहे हैं। बिहार और भारत में और बिहार की जनता 2025 की चुनाव में पूरी तरह आशीर्वाद देगी। देश में 2039 तक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है। इंडिया-चीन की रिश्ता पूरी तरह मजबूत हो रहा है।
यह भी पढ़े : शाहनवाज हुसैन का राहुल पर तंज, कहा- वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights