सरायकेलाः शर्मनाक – स्कूल का मंदिर हुआ कलंकित। सरायकेला के शिक्षक अपने ही दो छात्राओं के साथ करते थे गलत हरकत। मामले की जानकारी जब बच्चियों की मां को हुआ तो बड़ा हंगामा के आसार को देखते हुए शिक्षक हुआ फरार हो गया है। यहां एक शिक्षक के द्वारा दो बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आ रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
Highlights
आरोपी शिक्षक फरार है
फरार आरोपी शिक्षक का नाम भूतनाथ महतो बताया जा रहा है और वह फिलहाल फरार है। इस घटना ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। सूचना पाकर चौका थाना प्रभारी बंजरग महतो ने महिला पुलिस को साथ में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं आरोपी शिक्षक भूतनाथ महतो स्कूल से फरार है।
ये भी पढ़ें-फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी, बीच सड़क दो का सिर फोड़ा और आगे जो हुआ…..
दरअसल बात यह है कि 5वीं क्लास में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ में बीते दो माह से शिक्षक भूतनाथ महतो द्वारा गलत हरकत करते थे। गलत हरकत से तंग आकर दोनों बच्चियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। दोनों बच्ची की मां ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछी तो दोनों पहले बोली की स्कूल नहीं जाऊंगी, बाद में अपने अपने मां को दोनों बच्ची ने बताई कि स्कूल के शिक्षक भूतनाथ महतो दोनों से गंदी हरकत करते हैं। शर्मनाक
पुलिस ने जांच शुरु कर दी
ये बात सुनकर दोनों बच्ची के पिता ने गांव के मुखिया एवं ग्रामीण घटना के बारे में बताया और इसके साथ ही चौका थाना को लिखित सूचना दी। वही सूचना पाकर चौका थाना प्रभारी बंजरग महतो ने सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को जानकारी देते हुए महिला पुलिस अधिकारी को साथ में लेकर गांव पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू किया।
ये भी पढ़ें-सिमडेगा से 10 किलो गांजा बरामद, बस में लेकर……
वहीं इस मामले पर सहायक शिक्षक ललित महतो एवं अध्यक्ष मनसा राम महतो ने बताया कि सारी घटनाएं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चांडिल को सूचना दे दिया गया है। फिलहाल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जब दूरभाष के माध्यम से पता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने जांच करने की बात कही। शर्मनाक