बेरमो : ढोरी क्षेत्र के अमलो सीसीएल परियोजना में प्रबंधन द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर हेवी ब्लास्टिग किया गया। हेवी ब्लास्टिंग से उडे़ पत्थरों और कोयला के टूकडे से अमलो बस्ती बांधटोला के करीब एक दर्जन आवासों के शीट टूट गए। इस हादसे में आवास के अंदर और बाहर बैठे कई लोग बाल बाल बचे । ग्रामीणों की मानें तो यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। घटना के बाद प्रबंधन द्वारा बार-बार यह आश्वासन दिया जाता है कि घटना की पुनरावृत्ति अब नहीं होगी, लेकिन हादसे रुक नहीं रहे हैं।
ब्लास्टिंग के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए कार्य में लगे होमगार्डों के साथ मारपीट की। होमगार्ड को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट : मनोज कुमार