Sheikh Hasina को मिली सजा-ए-मौत, इन मामलों में ठहराई गई दोषी

Sheikh Hasina sentenced to death: बांग्लादेश से बढ़ी खबर निकल एक सामने आई है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की अदालत ने अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है. उन्हें अदालत ने निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाने और मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में दोषी पाया है. अदालत ने इन्हें इन सारे अपराधों में दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है. चल रहे मुकदमे में अदालत ने पाया कि शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों को मारने के लिए घातक हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे. इस अपराध के चलते उन्हें अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. वहीं शेख हसीना के अलावा आईजीपी को भी इस मामले में दोषी हो सकते हैं. अपने बयान में अदालत ने कहा कि 19 जुलाई के बाद गृह मंत्री के आवास में लगातार बैठकें हुईं, जिनमें छात्र आंदोलन को दबाने के निर्देश दिए गए. वहीं आईजीपी से पूछताछ में उन्होंने तथा-कथित तौर पर अपना अपराध स्वीकार किया है.

Sheikh Hasina sentenced to death: कोर्ट ने सुने 54 गवाह के बयान

खबर यह भी सामने आई है कि इस फैसले को लेने के लिए कोर्ट ने कोई जल्दबाजी नहीं की है. उन्होंने कुल 54 गवाहों के बयान सुने, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया है. 54 गवाहों के बयान सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि यह संख्या फैसला सुनाने के लिए पर्याप्त है. जानकारी के लिए बता दें, सबूतों के लिए यूनाइटेड नेशंस की एजेंसी की रिपोर्ट का भी अध्ययन किया गया और निष्कर्ष निकाला गया कि शेख हसीना और गृहमंत्री के आदेशों पर ही मानवता के खिलाफ अपराध किए गए.

Delhi Blast: डॉ. उमर मोहम्मद था एक शू बॉम्बर, जांच में हुआ खुलासा, देखें रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img