Dhanbad: हिलटॉप आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प मामले में शेख मोईन गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस भी बरामद

Dhanbad

Dhanbad: मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प मामले में गठित SIT की टीम को बड़ी सफलता मिली है। महुदा थाना क्षेत्र के भुरंगिया से पुलिस ने गोलीबारी के मामले में छापेमारी कर खरखरी निवासी शेख मोइन को गिरफ्तार किया है। मोइन की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद की है।

Dhanbad: हिंसक झड़प मामले में एक और गिरफ्तार

वहीं मामले को लेकर धनबाद डीएसपी अरविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस पूरे मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शेख मोइन की गिरफ्तारी हुई है। उसके पास से आर्म्स और गोलियां भी जब्त हुई है। पुलिस लगातार सीट के माध्यम से अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है। बचे हुए आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होंगे।

Dhanbad: कारू यादव गिरफ्तार

वहीं इसी से जुड़े मामले में कोयला माफिया कारू यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। उसी दौरान उसका भतीजा रौशन यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी बिहार के जमुई से हुई थी। कारू की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस एसडीपीओ के नेतृत्व में बिहार के जमुई में छापेमारी कर रही थी।

Dhanbad: हिलटॉप आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प मामला

बता दें कि, 9 जनवरी को मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग में रैयत और कंपनी प्रबंधन के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें गोलीबारी और बमबाजी भी हुई थी। घटना के तुरंत बाद बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया था। इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: