रांची:सूफिया परवीन हत्याकांड के मामले में दोषी ठहराए गए शेखबेलाल और उनकी पत्नी अफशाना खातून को अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई गई है.
गुरुवार को अपर न्यायायुक्त एमके वर्मा की अदालत ने इस मामले में दोनों को दोषी ठहराते हुए उन्हें कठोर कारावास में रहने की सजा दी है.
साथ ही, उन पर 95-95 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसका अवमूल्यन नहीं करने पर एक-एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
मामले की सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों के बयान को पेश किया था, जिसके आधार पर अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है.
रांची के तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना के नौ दिनों बाद युवती की पहचान को स्थापित करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.