गया : जिले के शेरघाटी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए फोटू खान पर गोलियां चलाई गई है।। उसे दो गोली लगी है। वहीं एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
साथ ही अपराधियों के धड़-पकड़ में जुट गई है। फोटू खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनवर की हत्या उसके बेटे के सामने की थी। उस समय अनवर सैलून में अपने बेटे का बाल और खुद दाढ़ी बनवा रहा था। इस मामले में पांच लोग जेल में बंद चल रहे है। आमस टोल प्लाजा के निकट 100 बिगहे जमीन के लिए दोनों के बीच अदावत चल रही थी।
यह भी पढ़े : ’65 फीसदी आरक्षण को लागू करें केंद्र सरकार नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट