शिवहर बना HOT SEAT, लवली आनंद के बेटे ने भी दाखिल किया नामांकन

HOT SEAT

शिवहर: लोकसभा चुनाव में पहले ही बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के शिवहर सीट से नामांकन के बाद यह सीट हॉट सीट बना हुआ है। लेकिन अब एक बार फिर यह सीट चर्चा में आ गया है। दरअसल इस सीट पर जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के सामने पहले तो राजद की ऋतू जायसवाल थे अब लवली आनंद के छोटे पुत्र ने ही अपना नामांकन दाखिल कर राजनीति में हलचल मचा दिया है।

आनंद मोहन और लवली आनंद छोटे पुत्र अंशुमान आनंद ने शिवहर सीट से निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया है। लवली आनंद के चुनावी मैदान में आने के बाद उनके पुत्र और पुत्री राजनीति में एक्टिव हो गए थे और चर्चा में भी थे। लेकिन अब अंशुमान आनंद के चुनावी मैदान में कूदने के बाद शिवहर की राजनीति में भारी हलचल मच गई है। बता दें कि लवली आनंद के नामांकन के वक्त भी अंशुमान अपनी बहन के साथ शामिल हुए थे लेकिन अचानक मंगलवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है जिसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

अंशुमान के निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदने के बाद राजनीतिक पंडित भी दंग हैं और अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि नामांकन वापसी के वक्त साफ हो जायेगा कि आखिर माजरा क्या है क्योंकि नामांकन रद्द हो जाने की आशंका के बीच कई बार परिवार के अन्य सदस्य का भी नामांकन करवा दिया जाता है ताकि अगर किसी एक का नामांकन रद्द हो जाये तो दूसरे चुनावी मैदान में रह सकें। संभावना जताई जा रही है कि अंशुमान आनंद के नामांकन का यही मायने हो सकते हैं।

मामले में जब अंशुमान आनंद से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बता दें कि अंशुमन, आनंद मोहन के सबसे छोटे बेटे हैं और बिहार की राजनीति में वह लगातार सक्रिय रूप से भूमिका भी निभाते हैं। अपनी मां लवली आनंद के नामांकन में अंशुमन आनंद अपनी बहन के साथ मौजूद भी थे। लगातार चुनाव की प्रचार प्रसार की कमान भी अंशुमन आनंद संभाले हुए थे। अब उनके नामांकन दाखिल करने के बाद लगातार कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में 2 जगहों पर स्थानीय विकास के मुद्दे को लेकर लोगों किया वोट का बहिष्कार

HOT SEAT HOT SEAT HOT SEAT

HOT SEAT

Share with family and friends: