चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, एक और दल छोड़ा साथ

विधानसभा चुनाव

Desk. बड़ी खबर सियासत से आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका लगा है। यूपी में समाजवादी पार्टी का अपना दल कमेरावादी से गठबंधन टूट गया है। साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच गठबंधन था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अपना दल कमेरावादी के साथ 2022 में गठबंधन था, लेकिन 2024 में नहीं है। ऐसे में सियासी गलियारे में चर्चाा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन टूट गया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 ई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Share with family and friends: