Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से झटका, यौन शोषण मामले में नए सिरे से जांच की मांग खारिज

डिजीटल डेस्क : सांसद बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली के राउज ऐवन्यू कोर्ट से करारा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी वह याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि यौन शोषण मामले में नए सिरे से जांच हो क्योंकि सांसद का दावा था कि घटना के दिन वो देश में ही नहीं थे। बृजभूषण शरण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। राउज एवेन्यू कोर्ट की एडीशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने अर्जी पर सुनवाई की।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले पर अब 7 मई को होगी सुनवाई

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस यौन शोषण के मामले में आरोप तय करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की कोर्ट 7 मई को सुनवाई करेगी। कोर्ट ने मामले की जांच अधिकारी से पूछा कि आरोपी की सीडीआर रिलाइड दस्तावेज है या अनरिलाइड ? जांच अधिकारी ने कहा कि अनरिलाइड तो कोर्ट ने कहा कि तो आपने चार्जशीट में क्यों लिखा ? कोर्ट मामले में 4 बजे फैसला सुनाएगा। तय समय पर कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया गया।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह सांस बृजभूषण ने आरोपों का जवाब देने का समय मांगा था

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी याचिका में नए सिरे से जांच करने और उसके बाद आरोप तय करने की अपील की थी। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कैसरगंट से सांसद बृजभूषण शरण ने अपनी याचिका में आरोपों पर जवाब देने के लिए वक्त दिए जाने और जांच करने की अपील करते हुए कहा है कि वे उस घटना की तारीख पर देश में नहीं थे। एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसी दिन उसका डबल्यूएफआई के दिल्ली स्थित कार्यालय में यौन उत्पीड़न किया गया था। सांसद के वकील ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ आए कोच के कॉल डिटेल रिकॉर्ड पर भरोसा किया था और कहा था कि वे 7 सितंबर 2022 को डबल्यूएफआई गए थे, जहां लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। उन्होंने कोर्ट में बृजभूषण सिंह के पासपोर्ट की कॉपी दी, जिस पर उस तारीख पर इमिग्रेशन की मोहर लगी हुई है। इस पर महिला पहलवानों के वकील ने सांसद बृजभूषण सिंह की इस याचिका पर कोर्ट में आपत्ति जताते हुए कहा कि यह याचिका मामले में देरी करने के लिए दायर की गई है। बता दें कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के अलावा कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है। उनके खिलाफ सात पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे, जिसमें से एक केस एक नाबालिग महिला पहलवान ने दर्ज कराया है, लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई। उसके अलावा बाकी के पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe