Monday, October 20, 2025
Loading Live TV...

Latest News

मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन लिया वापस

पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन वापस लेने की घोषणा की। उनके साथ पटना साहिब भाजपा के उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा ही नामांकन वापस लेने में शामिल हुए। वहीं रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि यह दो भाइयों का मिलन था जो कुछ इधर-उधर हुआ था। लेकिन हमलोग एक हो गए और इस बार भी जीत की ओर अग्रसर रहेंगे।2 दिन पहले शिशिर कुमार अमित शाह से की थी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मेयर के पुत्र के साथ क्या बात हुई थी...

कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने किया नामांकन, सुबोधकांत सहाय हुए शामिल

गयाजी : गयाजी शहरी महानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अखोरी ओंकारनाथ नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन पर्चा भरा। शहर के सदर एसडीओ कार्यालय के प्रांगण में उन्होंने नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उनके नामांकन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए।दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन हमने नामांकन पर्चा भरा है - ओंकार नाथ श्रीवास्तव इस मौके पर अखोरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे चरण के तहत होने वाले...

Dhanbad: अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

Dhanbad: दीपावली ही नहीं छठ, शादी-ब्याह और अन्य शुभ अवसरों पर पटाखों और आतिशबाजी का चलन आम बात है। लेकिन कई बार थोड़ी सी लापरवाही इन खुशियों को हादसों में बदल देती है। आगजनी की घटनाएं, झुलसने जैसी स्थिति का कारण अक्सर सुरक्षा के प्रति लापरवाही होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस दिवाली में धनबाद अग्निशमन सेवा विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।Dhanbad: सावधानी बरतने की अपील आज दीपावली में लोग बढ़चढ़कर पटाखे जलाएंगे। ऐसे में पटाखा जलाने के साथ-साथ सावधानी बरतनी भी उतनी ही जरुरी है। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद...

पारस को झटका, पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडे BJP में शामिल

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भोजपुर के बाहुबली नेता और तरारी से चार बार के विधायक रहे नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को अलविदा कह दिया। वह अपन बेटे के साथ विशाल प्रशांत के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दोनों को पार्टी ज्वाइन करवाया। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें जल्द ही होने वाले तरारी विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है। सुनील पांडेय का बीजेपी में शामिल होना पशुपति पारस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल, सुनील पांडेय का आरएलजेपी में काफी दबदबा था। उनके दम पर ही पशुपति कुमार पारस ने उपचुनाव में एनडीए से तरारी सीट की मांग की थी। बता दें कि 2020 के चुनाव में सुनील पांडेय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि बीजेपी के कौशल विद्यार्थी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। सुनील पांडेय का बिहार की राजनीति में अलग ही रुतबा रहा है। उनका नाम बिहार के बाहुबली नेताओं में शुमार होता है। भले ही वे मूल रूप से रोहतास जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भोजपुर के पीरो विधानसभा क्षेत्र से की थी। उन्होंने महज 34 साल की उम्र में साल 2000 में पीरो सीट से अपना पहला चुनाव जीता था। उस समय वे फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़े : मंत्री कृष्णनंदन के बेटे पर FIR, जा’न से मारने की धमकी देने का लगा है आरोप

यह भी देखें :

Related Posts

मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन लिया वापस

पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन वापस लेने...

कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने किया नामांकन, सुबोधकांत सहाय हुए शामिल

गयाजी : गयाजी शहरी महानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अखोरी ओंकारनाथ नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन पर्चा...

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

मोकामा : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशी और मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel